मनोकामना सिद्ध हनुमान दुर्गा मंदिर देवपुरी मेरठ में स्वामी बुद्धिराजा जी के संरक्षण में मंदिर के पदाधिकारियों ने लगाई दूध एवं शर्बत की छबील
मेरठ। निर्जला एकादशी के अवसर पर मनोकामना सिद्ध हनुमान दुर्गा मंदिर देवपुरी मेरठ में पदाधिकारियों ने दूध एवं शर्बत का आयोजन किया। इस मौके पर स्वामी बुद्धिराजा जी ने एवं मंदिर के पदाधिकारियों ने अपने हाथों से लोगों को दूध एवं शर्बत वितरित किया। सभी संबोधित करते हुए स्वामी बुद्धिराजा जी ने कहा कि निर्जला एकादशी पर मीठा पानी वितरित करना पुण्य का कार्य है और इसलिए ऐसे नेक कार्य में हम सभी को अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के तीज-त्यौहार हमें हमारी संस्कृति से अवगत करवाते है और जो प्रथा पुराने समय से चली आ रही है, हम सभी उसका अनुसरण कर रहे है और हमारे आने वाली पीढिय़ां भी उनका अनुसरण करेगी। स्वामी बुद्धिराजा जी ने कहा कि आज इस दूध और शर्बत वितरण कार्य में मंदिर के सभी पदाधिकारियों और सेवादारों ने भी अपनी भागेदारी निभाई है, जिसके लिए वह उनका आभार जताते है। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान मुंशीराम आहूजा, राजकुमार बच्छेर, सुदर्शन नारंग, रवि गुलाटी, राजन अरोड़ा, जगदीश पाहवा और मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारि उपस्थित थे।