Bharat Vritant

देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लोगों को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, कई राज्यों में बारिश और बर्फबरी की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान भी मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.

दिल्ली में आज भी धूल भरी आंधी के चलने का सिलसिला जारी रहेगा और मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. साथ ही इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है. यानी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं हैं. दिल्ली में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. वहीं, अगले दो दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा में लू (हीट वेव) के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है.