दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 12 में रविवार शाम एक गंभीर हादसा हुआ। द्वारका के सेक्टर- 12 में बन रहे एक मॉल की मिट्टी धंस गई है। इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस, दमकल विभाग, डिजास्टर मैनेजमेंट समेत सिविल डिफेंस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को गश्त के दौरान जानकारी मिली थी कि प्लॉट नंबर 4, सेक्टर 12, द्वारका में बेसमेंट निर्माण के दौरान एक तरफ की मिट्टी धसक गई थी। वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि एक व्यक्ति उस मिट्टी के ढेर के नीचे दब गया है। जिसके बाद तुरंत ही एमसीडी, डीडीएमए और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक मजदूर मिट्टी के ढेर के नीचे मिला, मजदूर की पहचान शेख अंगर (34 वर्ष) के तौर पर हुई है। उसे इलाज के लिए वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।