कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 2 फरवरी को 69वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान अब भी तीनों कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार के बातचीत के लिए शर्त रखी है कि जब तक सरकार गिरफ्तार किए गए किसानों को नहीं छोड़ती है, तब तक सरकार के साथ बातचीत नहीं की जाएगी. दूसरी तरफ सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ौत में आज बिजनौर हरियाणा के जींद में महापंचायत रखी गई है. वहीं गुर्जर समुदाय ने बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ राकेश टिकैत की बयानबाजी पर 7 फरवरी को गौतमबुद्धनगर के बादलपुर गांव में महापंचायत बुलाई है.