केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 58वें दिन में प्रवेश कर गया है. इन कानूनों को लेकर किसान सरकार के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. सरकार ने कानूनों के अमल पर 18 महीने तक रोक का प्रस्ताव दिया था, इसे भी किसानों ने ठुकरा दिया है. किसान संगठन कानूनों को रद्द किए जाने एमएसपी पर कानून लाने की मांग पर अड़े हैं. उधर, सरकार एमएसपी पर राजी है, मगर कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है. हालांकि इस मसले पर आज एक बार फिर किसानों सरकार के बीच वार्ता होने जा रही है.