भारत सरकार के सड़क परिवहन और राज्य मार्ग ने नोटिफिकेशन जारी कर उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने 78 टोल प्लाजा पर 15 फरवरी से फास्टटैग से भुगतान अनिवार्य कर दिया हैं। इसके बावजूद भी अगर कोई नगद भुगतान करेगा तो उसे दोगुना टोल टैक्स देना होगा। केंद्रीय मंत्रालय ने आदेश जारी कर उत्तर प्रदेश के सभी 78 टोल प्लाजा को निर्देशित किया है। जिससे इन सभी टोल प्लाजा पर 15 फरवरी से सिर्फ फास्टटैग के द्वारा ही भुगतान किया जा सके।
इस नोटिफिकेशन के बाद राज्य में फास्टटैग से भुगतान के कामों में तेजी होने लगी है। यूपी के सभी टोल प्लाजा पर भुगतान करने हेतु मशीन लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की इस पहल पर तेजी से काम होगा और नगद भुगतान की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिलेगा।
खास बात यह है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों के फास्टटैग रिचार्ज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यह सुविधा उन्हें टोल टैक्स पर ही दी जाएगी। जिससे वह टोल प्लाजा पर हाथों-हाथ रिचार्ज करा सके।