नोएडा बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु का 49वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा है। इस दौरान किसानों के समर्थन में देश के समाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है। किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर सोमवार धरने की अगुवाई प्रदेश प्रभारी रेखा शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने की है। इस दौरान फिल्म अभिनेता और निर्माता राकेश राजपूत अपने साथियों के साथ आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने नोएडा बॉर्डर पर आये है।
इस दौरान राकेश राजपूत ने कहा है कि वह हर तरीके से किसानों के समर्थन में खड़े हैं। इसलिए 26 जनवरी को किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए वह किसानों के साथ दिल्ली में कुछ करेंगे। महाराष्ट्र से स्वामी वेदात्मवेश भी अपने शिष्यों के साथ आंदोलन के समर्थन में चिल्ला बोर्डर पर पहुंचे हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून के विरोध में पूरे देश के किसान विरोध कर रहे है। इस दौरान बहुत सारे किसानों की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों का बलिदान बेकार नही जाएगा। उन्होंने आवाहन किया है कि 26 जनवरी को नोएडा से सैकड़ों किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।