दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में शनिवार सुबह एक फैक्टरी में आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 47 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 28 गाड़ियों को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, हालांकि अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि सिलिंडर फटने से हादसा हुआ.
दमकल विभाग के एक अधिकारी राजिंदर अटवाल ने कहा, “चश्मदीदों ने कहा कि एक एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट हुआ था, जिसके कारण आग लगी थी. कोई हताहत नहीं हुआ है. एक दमकलकर्मी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. 18 फायर टेंडर लगे हैं. हमने आग पर काबू पा लिया है. कूलिंग अब भी जारी है.”