BHARAT VRITANT

देश की राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके में आधी रात के बाद जबरदस्त आग लग गई। आग ओखला इलाके कबाड़ गोदामों में लगी। दरअसल ओखला में हरकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास की झुग्गियों में कई गोदाम हैं, उन्हीं में से किसी एक में आग लगी, जो बढ़ते-बढ़ते पूरे इलाके में फैल गई। दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां को आग पर काबू पाने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगा। पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई और करीब 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।

दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 23 मिनट पर मिली, जिसके बाद शुरुआत में दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उसने बताया कि दमकल की कुल 26 गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *