केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 55वें दिन भी लगातार जारी है। नए कानूनों के मुद्दे पर किसान और सरकार के बीच अब तक 9वें दौर का वार्ता हो चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर गठित की गई कमेटी के सदस्य अनिल घनवट ने बताया कि ‘आज की बैठक में तय हुआ है कि किसानों के साथ पहली बैठक 21 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी।
अनिल घनवट ने कहा कि ‘हमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं कि हमें सभी किसान संगठनों जो कानूनों का समर्थन कर रहे हैं और जो कानूनों का विरोध कर रहे हैं, हितधारकों को सुनना है और रिपोर्ट तैयार करके सुप्रीम कोर्ट को भेजनी है।
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने आज किसानों के साथ होने वाली 10वें दौर की वार्ता को टाल दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने जानकारी दी है कि ये बैठक अब 20 जनवरी को होगी। आज 10वें दौर की बैठक होने वाली थी जिसे अब कल के लिए टाल दिया गया है।