कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों में अलर्ट रहने का आदेश दिया है। राज्य सरकार से मिले अलर्ट पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार को अफसरों के साथ बैठक की है। यह बैठक ऑनलाइन आयोजित हुई। इस दौरान डीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तमाम जरूरी एहतियाती कदम उठाने का आदेश दिया है।
बर्ड फ्लू को लेकर सरकार के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डीएम सुहास एलवाई ने संबंधित अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। जनपद में बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक की गई। जनपद में बर्ड फ्लू की कोई भी संभावना वर्तमान में नहीं है। सरकार के निर्देशों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर सरकार द्वारा जो अलर्ट जारी किया गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी तैयारियां की जाए। उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि जनपद में दो बड़े पोल्ट्री हाउस है। जिनके स्वामियों को बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी दी गई है। डीएम ने बर्ड फ्लू को लेकर पोल्ट्री फार्म का स्थल निरीक्षण के आदेश दिए। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को वेटलैंड के स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।