गाजियाबाद के मुरादनगर श्माशान घाट में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों ने मुरादनगर में दो जगह जाम लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक एक जगह 4 शव और दूसरी जगह तीन शव रख परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के चलते हाईवे पर 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। परिजनों की मांग है कि उन्हें 15 लाख रुपये दिए जाएं और एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए। वहीं जाम लगने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
रविवार दोपहर को मुरादनगर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 24 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष शामिल हैं। ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।