टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा की तबियत ख़राब है। नीरज को तेज बुखार है और उनका गला खराब है। हालाँकि राहत की बात ये है की उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। सूत्रों के अनुसार, तबियत खराब होने के कारण ही नीरज शुक्रवार को हरियाणा की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे इस समारोह में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। नीरज चोपड़ा के सम्मान समारोह का सिलसिला थम रहा है। बावजूद इसके उनका दिमाग अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलो की तैयारियों को लेकर तना बना बन रहा है। नीरज चोपड़ा पहले घर जाकर आपनो के बीच आराम के पल गुजारना चाहते है। उसस्के बाद तैयारियों का सिलसिला शुरू हो जायेगा। वह एक माह के आराम के बाद एनआईएस पटियाला में फिर से तैयारियां शुरू कर देंगे। नीरज ने यह भी कहा है की ज़्यादा दिनों तक तैयारियों से दूर नहीं रहा जा सकता है। इसलिए उन्होंने अपनी थकावट उतारने और सम्मान समारोहो से निपटने के लिए एक माह का समय दिया है। वैसे तो वह सर्दियों में दक्षिण अफ्रीका में तैयारियों के इच्छुक है लेकिन हो सकता है की कोरोना के चलते वह ना जाये पाए और एनआईएस पटियाला में ही एक माह बाद तेयारिया शुरू करने की कोशिश करेंगे।