BHARAT VRITANT

आज से चंडीगढ़ शहर के सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं की सामान्य कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इनमें छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी नौ महीने बाद स्कूल आए हैं। नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों की नवंबर से ही सामान्य कक्षाएं शुरू हो गई थी। सरकारी स्कूलों ने बच्चों को स्कूल भेजने की अभिभावकों की अनुमति के अनुसार अपने स्तर पर टाइम टेबल बनाया है। ज्यादातर स्कूलों में जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने स्कूल आने के लिए हामी भरी, वहां विद्यार्थियों को दो शिफ्ट में स्कूल बुलाया गया।

आधे सेक्शन की कक्षाएं सुबह की शिफ्ट 9 से 12 और दूसरे सेक्शन की कक्षाएं 12 से 2 बजे लगाई जाएंगी। ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की हाजिरी 50 प्रतिशत के करीब रही। जिन विद्यार्थियों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें स्कूल की तरफ से मास्क दिए गए। स्कूलों ने एंट्री गेट पर ही विद्यार्थियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की है। इसके साथ स्कूल आने के समय और घर जाने के समय देखरेख की जिम्मेदारी के लिए गार्ड के साथ शिक्षक को भी लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *