निजी स्कूल अब ज्यादा दिन तक शैक्षिक संस्थानों केा बंद रखने के पक्ष में नहीं है। प्रिंसीपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन (पीपीएसए) के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने कहा कि कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि सेंट्रल स्कूल भी जल्द खुल जाएंगे। अब कोरोना का उतना असर नहीं रही। जब जनजीवन पटरी पर आ चुका है तो फिर स्कूल बंद क्यों? कश्यप ने कहा कि कक्षा पांचवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं को शुरू कराया जाना चाहिए। जितने दिन छात्र स्कूल से दूर रहेंगे, उनका पढृाई का उतना ही नुकसान होगा।
पीपीएसए ने गृह परीक्षाओं में बिना परीक्षा लिए पास करने की तैयारी का विरोध किया। कहा कि छात्रों के भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना प्रभावित होगी। भले सरकार परीक्षा का कुछ समय संशोधित कर लें लेकिन बिना परीक्षा पास करने की व्यवस्था लागू नहीं होनी चाहिए। अभिभावक संगठनों की फीस वसूली का विरोध करने पर पीपीएसएस ने हैरानी जताई।