जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद ट्वीट कर उन्होंने कहा कि कोई भी धमकी मुझे डिगा नहीं सकती। मैं अब भी किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं। उनके भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ धारा- 153 ए, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की है।
स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं और उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं। नफरत, धमकी या मानवाधिकारों के उल्लंघन की किसी भी कोशिश से यह नहीं बदलेगा।’ वहीं दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ कई ट्वीट्स पर संज्ञान लिया है, जिन्हें भड़काऊ करार दिया जा रहा है।
इससे पहले बुधवार को ग्रेटा ने एक खबर का लिंक साझा किया था और कहा था, ‘हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक टूलकिट साझा की थी। यह टूलकिट यूजर्स को प्रदर्शन के समर्थन के तरीकों की विस्तृत जानकारी वाले दस्तावेज तक पहुंच उपलब्ध करवा रहा था। हालांकि बाद में उन्होंने टूलकिट वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर एक अन्य टूलकिट जारी किया।