फरीदाबाद: शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर श्री ऑफिस से ने सभी थाना पुलिस चौकी को निर्देश दिए हैं जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सेक्टर 7 ने रात्रि के समय शराब पीकर सड़क पर आवारागर्दी व आने जाने वालों को परेशान करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों की पहचान उमेश , प्रिंस तथा दुर्गेश निवासी आर्य नगर बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।
थाना प्रबंधक ने बताया कि पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी जिस दौरान एक सूचना थाने में प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति मार्केट में शराब पीकर आवारागर्दी कर रहे हैं जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को मार्केट से समझा-बुझाकर घर भेज दिया। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियों को समझाने के बाद भी आरोपी बीच सड़क पर आने जाने वाले लोगों को गाड़ी में डीजे बजाकर व गाड़ी को इधर-उधर घुमाकर परेशान कर रहे थे। पुलिस टीम की बात न मानने पर तीनों आरोपियों को काबू करके थाने लाया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनमें से एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है तथा बाकियों का अपना बिजनेस है। उन्होंने कहा कि वह शराब के नशे में थे इसलिए नशे की हालत में उन्होंने लोगों को तंग करना शुरू कर दिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।