पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज रोड़वेज कर्मचारियों ने हरिद्वार डिपो में धरना देकर आठ जनवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष जलसिंह ने कहा कि पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। कर्मचारियों के सामने घर का खर्च चलाना तक मुश्किल हो रहा है। सरकार व उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो आठ जनवरी को चक्का जाम किया जाएगा। शाखा मंत्री दीपचंद व क्षेत्रीय प्रतिनिधि डीके सिंह ने कहा कि वेतन भुगतान के अलावा भी कई समस्याओं का सामना कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। जिनका समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अन्तर्राज्यीय बस स्टेशन व तीर्थ स्थान होने के कारण तीनों शिफ्टों में स्टेशन प्रभारी की तैनाती की जाए। कर्मचारियों की सुविधा के लिए विश्राम कक्ष, अन्तर्राज्यीय रूट पर नयी बसों का संचालन, ईएसआई विभाग द्वारा जमा कराने के साथ विशेष कर्मचारियां को नियमित किया जाए। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री दिनेश पंत, क्षेत्रीय अध्क्ष मेनपाल सिंह, प्रेम सिंह रावत, उपमंत्री सौराज सिंह, मोहर सिंह, दिलीप त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश, रफल सिंह, राजपाल सिंह, जयपाल सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।