हरियाणा के करनालगांव मंचूरी के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। बाइक सवार बुजुर्ग की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस मोके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। प्रवीण कुमार वासी जलमाना ने बताया कि उसकी जलमाना और पक्काखेडा में सुनार की दुकान है। दोपहर को करीब सवा दो बजे उसके 60 वर्षीय पिता लालू राम उसे कहकर गया था कि वह गांव पक्काखेड़ा में दुकान पर जा रहा था। उसका पिता बाइक पर सवार होकर निकले थे। इसके कुछ समय बाद वह अपनी गाड़ी में जलमाना से करनाल के लिए चल पड़ा। जब वह मंचूरी पहुंचा था तो उसका पिता उसके आगे आगे बाइक पर चल रहा था। जब उसके पिता मंचूरी से थोड़ा आगे रजवाहा के पास पहुंचे तो उसके पिता की बाइक को असंध की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका पिता लालू राम बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। इससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। जब उसने अपने पिता को संभाला तो उसके पिता ने मौके पर दम तोड़ दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। वह अपने पिता को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।