BHARAT VRITANT

हरियाणा के अंबाला में विदेश भेजने के नाम पर 4.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। रकम वापस न लौटाने पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है। चौकी नंबर- 2 पुलिस ने आरोपी महिला एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कलाल माजरी निवासी सुभाष चंद्र अपने बेटे निशांत को कनाडा भेजना चाहता था। बताया कि उसकी 3 साल पहले श्री शिरड़ी साईं धाम मंदिर में अर्चना बत्रा से मुलाकात हुई थी। इस मौके पर अर्चना ने 2 महीने में पढ़ाई के आधार पर उसके बेटे को कनाडा भेजने का आश्वासन दिया था।

कनाडा भेजने के लिए 18 लाख रुपए में डील हुई। आरोप है कि महिला एजेंट डील होने के कुछ दिन बाद मार्केट में उसकी दुकान पर मिली और कॉलेज फीस जमा कराने के नाम पर 4.50 लाख रुपए एडवांस ले गई। 3 साल बाद भी युवक अभी तक ना  विदेश गया और न ही पैसे वापिस मिले। आरोपी महिला एजेंट के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और पुलिस अपनी कार्यवाही कर रहे है।