पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक और हरियाणा में हजारों मुर्गियों की मौत हो जाने के बाद पंजाब का पशु पालन विभाग सतर्क हो गया है। एनआरडीडीएल की टीम ने हरियाणा के पंचकूला के बरवाला क्षेत्र में सैंपल लिए हैं। आज इनकी जांच की जाएगी और शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है। इनमें से कुछ सैंपल जांच के लिए भोपाल भी भेजे जाएंगे।
एनआरडीडीएल के प्रभारी डा. महिंदर पाल सिंह ने बताया कि हरियाणा के पंचकूला इलाके में हजारों की तादाद में पक्षी मरने के बाद डा. मुकेश मित्तल व डा. गगन की अगुवाई में चार सदस्यों की टीम को हरियाणा भेजा गया था। पंचकूला के प्रभावित इलाकों के 15 पोल्ट्री फार्मों से 57 सैंपल लिए गए हैं।