हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को गुरुग्राम में सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल हुए। मनोहर लाल खट्टर ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने कुल 14 समस्याएं रखीं, जिनमें से लगभग सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस मीटिंग में बिजली संबंधी रखी गई समस्याओं को निवारण करते हुए मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे हर क्षेत्र में दो महीने में घोषणा करके जनता दरबार लगाएं, जिससे कि लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का निवारण हो सके।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के 5 हजार से ज्यादा गांवों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा की सरकार बिजली के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। साल 2014 में जब सरकार बनी थी उस समय लाइनलास 34 प्रतिशत था जो अब घटकर 17 प्रतिशत रह गया है। पहले 7000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती थी जो अब घटकर 6,000 करोड़ रुपये रह गई है। इसे और भी कम करने के प्रयास हैं।