हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, खेती के दौरान सिंचाई की समस्या से जूझने वाले किसानों के लिए सरकार ने नई सूक्ष्म सिंचाई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पहले चरण में राज्य के चार जिलों भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में किसानों को पानी पहुंचाया जाएगा।

इस योजना पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने सब्सिडी देने की सहमति भी जताई है। इस योजना के तहत कम से कम 25 एकड़ या इससे अधिक जमीन का कलस्टर बनाने वाले किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के जरिए पानी मुहैया करवाया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों से जल्द आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया एक पोर्टल के जरिए होगी, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

नाबार्ड द्वारा ‘किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि उत्पादों का समूहन’ विषय पर आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बात की जानकारी दी है। सीएम ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के कारण बहुत बड़ा झटका पहुंचा है। सेमिनार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *