BHARAT VRITANT

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के बाद अब कैथल में उच्च विस्फोटक सामग्री आरडीएक्स बरामद हुआ है। कैथल-जींद रोड पर गांव देवबन के कैंची चौक पर एक सूचक पोल के नीचे झाड़ियों में इसे पैकेट बनाकर रखा गया था। इस पैकेट में 1.5 Kg  विस्फोटक सामग्री के अलावा एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मैकेनिज्म, नौ बोल्ट की बैटरी, मैगनेट लगा एक आयरन बाक्स मौजूद था। एसटीएफ और केंद्रीय जांच एजेंसियों की सूचना के बाद मौके पर जाकर जब कैथल पुलिस ने छानबीन की, तो ये विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इसके साथ ही एक बार फिर देश विरोधी ताकतों की दहशत फैलाने की साजिश नाकाम हो गई है।

पुलिस इस घटना की जांच पुराने मामलों से जोड़कर आगे बढ़ा रही है। यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई, इसे यहां किसने रखा और इसके पीछे क्या मकसद था, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, मगर छह महीने में उतरी हरियाणा में विस्फोटक मिलने की यह चौथी बड़ी वारदात है, जिसे लेकर राज्य व केंद्रीय जांच एजेंसियों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। करनाल स्थित मधुबन की बम स्क्वॉयड टीम की मदद से फिलहाल इस विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया गया। फिलहाल कैथल समेत अन्य जिलों में पुलिस ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।