BHARAT VRITANT

हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव खुडाना के 2 राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालयो में शिक्षकों की कमी है।और ट्रांसफर ड्राइव में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की अधिकतर पोस्टों को समाप्त कर दिया गया। इस स्कूल में वर्तमान में कक्षा छह से आठ में 137 छात्राओं का दाखिला है। इस समय महज एक कला अध्यापक के सहारे 137 छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षकों का भारी कमी है जिसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब विद्यालय में पर्याप्त अध्यापक ही नहीं हैं तो विद्यार्थियों के सपने कैसे पूरे हो पाएंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।