पचंकूला पुलिस की ओर से भारी मात्रा में पकड़े गए नशीले पदार्थों को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन सौरभ सिंह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, मोहित हांडा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पचंकूला, राजेश कालिया ह.पु.से. पुलिस अधिक्षक अम्बाला, राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला , सतीश कुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यकितियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमनुसार जाँच उपरान्त  गाँव बागवाला पचंकूला की एस.के हाईजैनिक सर्विस (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 67 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 321 ग्राम 910 मिली ग्राम हिरोईन , (2 क्विंटल 1 किलो ) 825 ग्राम गान्जा, 4 किलो 485 ग्राम चरस, 9 क्विटंल 77 किलो 357 ग्राम चुरा पोस्त, 1 किलो 419 ग्राम 50 मिली ग्राम अफीम तथा नशीली दवाईया (772 टेबलेट, 80 इंजेक्शन) को नष्ट किया गया । इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूलासदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *