साइकिल यात्रा में हजारों युवाओं व निजी संस्थाओं ने भाग लिया. खुद मुख्यमंत्री ने भी यात्रा में साइकिल चलाई. मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ड्रग्स फ्री हरियाणा की मुहिम पूरे एक साल चलेगी.
- इससे पहले यात्रा का यमुनानगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिन की इस यात्रा में 1 लाख 64 हजार साइकिलिस्ट ने भाग लिया है, वहीं 4 लाख लोग यात्रा के हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि यात्रा का आज समापन हो रहा है, लेकिन यह अभियान 5 मई 2024 तक चलेगा.
5 मई 2023 को इस मुहिम की शुरुआत हुई थी और 5 मई 2024 तक यह मुहिम हरियाणा में चलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विश्व रिकॉर्ड जरूर बनेगा. 25 दिनों में 1978 किलोमीटर यात्रा तय करेगी, जिसमें 1 लाख 64000 साइकिलिस्टों ने शिरकत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारी संस्थाओं ने इस यात्रा में सहयोग भी किया है. नशा मुक्त हरियाणा की यह मुहिम पूरे एक साल चलेगी.