कई छोटे शहरों की हालत तो बहुत ही खराब है. यहां दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों से भी ज्यादा प्रदूषण है. इनमें राजस्थान का झूंझनू, हरियाणा का मानेसर और फतेहाबाद व उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा भी शामिल है. यह खुलासा 27 सितंबर को जारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ है.

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, चंडीगढ़, पटना और दिल्ली में इस समय प्रदूषण से काफी राहत है.

  • इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 129 है, जो मध्यम श्रेणी में है. लेकिन राजस्थन के झूंझनू में वायु गुणवत्ता सूचकांक 208 के पार है. इसे बेहद खराब और चिंताजनक माना गया है.
  • इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा में 280, मानेसर में 201, फतेहाबाद में 236 और बर्नीहाट में 257 एक्यूआई है. इन शहरों को भी इसी श्रेणी में रखा गया है.