मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे घोषित करने की घोषणा की है. सीएम के साथ सभी सुरक्षाकर्मी भी बिना कार के एयरपोर्ट पहुंचे. इस मौके पर सीएम ने कहा कि शहरों में ट्रैफिक कम करने और भीड़भाड़ खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे- छोटे प्रयास शुरू करने होंगे.

  • सीएम फ्लीट के सभी सुरक्षाकर्मी भी एयरपोर्ट बुलेट पर सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे थे. दरअसल, हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के बाद मंगलवार को पहला कार फ्री डे घोषित किया गया है. इस दौरान डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार सावन पैदल ही अपने कार्यालय पहुंचे.

https://x.com/mlkhattar/status/1706526297227468812?s=20

दोनों वरिष्ठ अधिकारी अपने आवास से 3 किलोमीटर पैदल चलकर लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचे. उनके सुरक्षाकर्मी भी पैदल उनके साथ थे.

सीएम मनोहर लाल ने 23 दिन पहले मंगलवार को करनाल में साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कार फ्री डे की घोषणा की थी.