अंबाला में सिविल डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने की घोषणा होते ही अंबाला वासियों में खुशी की लहर है. 133 करोड़ रुपये में खरीदी गई 20 एकड़ भूमि, इससे जहां व्यापारियों को फायदा होगा वहीं रोजगार में भी बढ़ोतरी मिलेगी.

15 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भूमिपूजन करके इसकी शुरुआत करेंगे.

  • हरियाणा की गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला को अब जल्द ही डॉमेस्टिक एयरपोर्ट मिलने वाला है. इससे जहां अंबाला के व्यापारियों सहित लोगों में खुशी की लहर है कि इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट से वो रोजाना व्यापारिक शहरों में जाकर खरीदारी कर सकेंगे.
  • हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की माने तो उनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है.