हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रेवाड़ी बस स्टैंड से 7 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 150 एसी बसें भी शामिल करने जा रहे हैं, जिनमें से रेवाड़ी जिले को भी दी जाएंगी.

वहीं इलेक्ट्रिक बसों के बारे में उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिसंबर तक शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के स्टेशन बनाने के लिए सभी रोडवेज डिपो को परमिशन दे दी गई है. कई जगह काम भी शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष के अंतिम तक साढ़े तीन सौ छोटी-बड़ी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी.

  • रेवाड़ी, बल्लभगढ़ सहित प्रदेश के 5 नए बस स्टैंड का काम जल्द शुरू करने जा रहे है. वहीं हाइवे पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि ओवरलोड कार्रवाई लगातार कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के बाद ये फिर से सड़क पर दौड़ने लगते हैं.