सालों से एक- दूसरे के खिलाफ राजनीति करने वाली पार्टियां कांग्रेस और इनेलो अब एक मंच पर नजर आ सकती हैं और इस संभावना को इनेलो महासचिव अभय चौटाला और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात ने और प्रबल कर दिया है.

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी के महासचिव अभय चौटाला ने मल्लिकार्जुन खरगे से शुक्रवार शाम को मुलाकात की है.

मिली जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर कैथल में आयोजित सम्मान दिवस रैली का चौटाला ने खरगे को निमंत्रण दिया है. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्यौता भेजा है.

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभय चौटाला के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्हें सम्मान- दिवस समारोह के आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी है. वहीं, रैली में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी स्तर पर लिया जाएगा.
  • उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा को सत्ता से बाहर करना है और इसमें जो भी पार्टी हमारे साथ आएगी, सभी का मान- सम्मान किया जाएगा. खड़गे ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसान- कमेरे की भलाई की है और उनके संघर्ष की आवाज बुलंद की है.