सिरसा: इस पार्क का नाम इलाके के लोगों ने खुद ब खुद रखा. इस पार्क का नाम है भाईचारा पार्क. स्थानीय निवासी भीम सिंह और पवन गोयल ने बताया कि पहले इस पार्क के हालत बद से बदतर थे. करीब 4 एकड़ में बने इस पार्क में गड्‌ढे थे. यह पार्क नहीं नशेड़ियों का अड्डा बना चुका था, जो यहां गुंडागर्दी किया करते थे.

  • लेकिन कोरोना का समय था, इस दौरान सब लोग अपने घरों में रहते थे. हमारे कई साथियों ने पार्क की हालत देख एक ग्रुप बनाया, जिसका नाम भाईचारा ग्रुप रखा गया. इस ग्रुप में 40 लोग हैं.
  • इसके बाद सब लोगों ने इस पार्क को ठीक करने का ज़िम्मा उठाया. पार्क में घास लगवाई, लाइट लगवाई, पौधे लगवाए, झूले लगवाए. कुछ समय में पार्क की तस्वीर बदल दी. जिसके बाद पार्क का नाम ही भाईचारा रख दिया

आज इस पार्क में मॉर्निंग वॉक-इवनिंग वॉक के लिए लोग आते हैं. इसके अलावा समय-समय पर पार्क में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते है. इलाके के लोगों का कहना है कि पार्क में साल में एक बार सत्संग और लंगर का आयोजन भी किया जाता है.