पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा की मिडिया रिपोर्ट सही है ये आरोप गंभीर है। सुप्रीम कोर्ट में पेगासस जासूसी मामले से जुडी अलग अलग कुल नौ याचिकाएं डाली है। सुप्रीम कोर्ट सभी पर एक साथ सुनवाई कर रहा है, मामले में अगली सुनवाई अब मंगलवार को होगी। पगौस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा की अगर मिडिया में इस संबध में आई रिपोर्ट सही है तो ये बेहद गंभीर आरोप है। इस मामले में चीफ जस्टिस एनवी रमने के नेतृत्व में दो जजों की बैंच सुनवाई कर रही है।
इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की ओर से सीनियर वकील कपिल सिब्बल जिरह कर रह हैं। कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि पेगासस एक ऐसी तकनीक है जो हमारे जीवन में बिना हमारी जानकारी के प्रवेश कर जाता है और ये निजता और भारतीय गणतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। कपिल सिब्बल ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्या उन्होंने ये सॉफ्टवेयर खरीदा है और इसका कहां इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि वे इतना चाहते हैं कि इस मामले में भारत सरकार को नोटिस जारी किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने बहरहाल गुरुवार के इस मामले में हुई पहली सुनवाई के तहत सभी याचिकाकर्ताओं को अपनी याचिका की कॉपी केंद्र को देने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई अब मंगलवार को की जाएगी। बता दें कि कथित पेगासस जासूसी मामले को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और वरिष्ठ पत्रकारों एन. राम सहित शशि कुमार की ओर से अर्जियां दी गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले से जुड़ी कुल नौ याचिकाएं डाली गई हैं।