महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसपर आज सुनवाई होनी है. परमबीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ निष्पक्ष और स्वतंत्र सीबीआई जांच की मांग की है और इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई आज न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी की पीठ करेगी.
परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से उनके तबादले को ‘मनमाना’ और ‘गैरकानूनी’ होने का आरोप लगाया है और अपने तबादले के आदेश को रद्द करने का भी अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से राज्य सरकार, केंद्र तथा सीबीआई को देशमुख के आवास की सीसीटीवी फुटेज को फौरन कब्जे में लेने के लिए निर्देश देने का भी अनुरोध किया है.
गृहमंत्री देशमुख ने अपने उपर लगे आरोपों को और इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है. इस बीच मंगलवार की वे देर रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे. ठाकरे और देशमुख के बीच लंबी बातचीत चली है. जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अफसर रश्मि शुक्ला को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.
बता दें कि बीते दिनों राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उस खत का जिक्र किया जिसे रश्मि शुक्ला जो उस समय राज्य के इंटेलिजेंस विभाग की अफसर थीं, उनके द्वारा लिखी गई थी. इस खत में रश्मि द्वारा बड़े अफसरों और अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के रैकेट में शामिल होने का दावा किया गया, हालांकि सबूत के तौर पर फोन रिकॉर्डिंग होने की बात कही गई है.