Bharat Vritant

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरूवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ है. राजधानी मुंबई के एक अस्पताल में बीती रात आग लग गई , जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. बता दें कि मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में भीषण आग लग गयी, इसी मॉल में एक अस्पताल भी हैं. फिलाहल फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू अभियान जारी है और पुलिस की मदद से अस्पताल के अंदर से सभी मरीज़ों को निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.बतायाजा रहा है घटना के वक्त इस अस्पताल में 70 लोग मौजूद थें.

इस घटना पर मुंबई के मेयर ने कहा कि “आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है. कोरोना संक्रमित सहित 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि आग की घटना में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है. COVID देखभाल अस्पताल में भर्ती 76 रोगियों के लिए बचाव अभियान चल रहा है. लेवल -3 या लेवल -4 की आग रात 12.30 बजे एक मॉल की पहली मंजिल पर लगी. 23 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं.