उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले 87 साल के हीरालाल चौबे के घर बिजली का बिल पहुंचा तो वह उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. हीरालाल को मिले बिजली के बिल में 118 साल का बकाया था, जबकि उनका मीटर अभी दो साल पहले ही लगा था. हैरानी की बात ये है कि कानपुर में साल 1906 से बिजली की आपूर्ति शुरू हुई थी, जबकि हीरालाल के घर पहुंचे बिल में साल 1901 से बकाया जोड़ा गया है. हीरालाल ने बिल से संबंधित शिकायत को लेकर तमाम सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने तंग आकर आत्मदाह की धमकी दे डाली. हीरालाल चौबे की दिक्कतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ बना रही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ सरकार को ‘420 सरकार’ करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ”आदित्यनाथ सरकार का कारनामा: बुजुर्ग हीरालाल चौबे जी को 420 सरकार ने 120 साल पुराना बिजली का बिल भेज दिया जब कानपुर में बिजली ही नहीं थी. दुखी चौबे जी ने आत्मदाह करने की बात कही मैंने साथियों के साथ उनसे मुलाकात की बिल ठीक नहीं हुआ तो भुगतान हम करेंगे लेकिन आत्मदाह नही करने देंगे.”