महाराष्ट्र के भंडारा स्थित जिला अस्पताल में बीते शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था, यहां आग लग जाने की वजह से 10 शिशुओं की मौत हो गई थी। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन गुस्साए लोगों का कहना है कि ये गंभीर हादसा अस्पताल की लपारवाही की वजह से हुआ है इसलिए अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लोग इस मांग को लेकर सड़क पर भी उतरे हैं तो वहीं बीजेपी ने भी इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है और इसी वजह से उसने आज भंडारा बंद का आह्वान किया है।
रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल का दौरा भी किया था और वहां के अधिकारियों से बात भी की थी। इस मामले को राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है, जिस वजह से घटना के तुरंत बाद जांच के आदेश दे दिए गए। संभागीय आयुक्त के नेतृत्व वाली जांच समिति ही लापरवाह लोगों की पहचान करेगी। इसके अलावा सीएम ने राज्य के सभी अस्पतालों में फायर ऑडिट का आदेश दे दिया है।