Bharat Vritant

बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार के जवाब से नाराज़ तेजस्वी यादव ने कहा कि न जाने कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं. इसके बाद तेजस्वी अपने विधायकों के साथ सदन से बाहर चले गए. विपक्ष के वॉकआउट करने के बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ये ठीक नहीं है, वो लोग बेइज्जत होने के लिए सदन में नहीं बैठे हैं.

दरअसल, गन्ना उद्योग से जुड़े मुद्दे पर अध्यक्ष की इजाजत से तेजस्वी यादव पूरक सवाल पूछना रहे थे, इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से लगातार टोका-टोकी हो रही थी. विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष को कड़े शब्दों में चेताया कि वो आसन को निर्देश न दें.

सवाल पूछने के दौरान हो रही टोका-टोकी से तेजस्वी यादव इतने नाराज़ हो गए कि कहा, ‘अरे यार, कैसे मंत्री बना दिया जाता है आप लोगों को, कहां से आ जाते हो, जवाब आता नहीं है.’ इतना बोलकर तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ सदन से बाहर चले गए जिसके बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि “ये गलत परम्परा की शुरुआत हो रही है, तेजस्वी यादव लगातार मंत्रियों पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं, मंत्री सदन में जलील होने के लिए नहीं बैठे हैं, ऐसे सदन नहीं चलेगा, सिर्फ एक नेता को संरक्षण दिया जा रहा है.”

इस मामले में बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव सदन को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे हैं, वो सवाल पूछने के बाद मंत्री का जवाब भी नहीं सुनते हैं, केवल हंगामा करना उचित नहीं, संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए, मंत्री उनकी मेहरबानी से जीत कर नहीं आए हैं, ऐसी भाषा का इस्तेमाल गलत है.