फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उप निरीक्षक सुमेर सिंह व उनकी टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान आरोपी दीपक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन ड्यूटियां लगाई जाती हैं जिसमें सारी पुलिस फोर्स नाके लगाकर व पेट्रोलिंग करके वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करते हैं। इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी ने वजीरपुर रोड पर मिस्त्री की दुकान खोल रखी है। 3 महीने पहले आरोपी उत्तर प्रदेश के धनकौर में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गया था और वही से देसी कट्टा लेकर आया था। आरोपी ने बताया कि उसने यह देसी कट्टा अपने दोस्तों में रौब जमाने के लिए खरीदा था। आरोपी दीपक पुत्र अवतार चंद फरीदाबाद के जीवन नगर का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।