कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता शुक्रवार को दोपहर में जंतर मन्त्र पहुंचे और तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो के प्रति एकजुटता प्रकट की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता ‘ किसान बचाओ, भारत बचाओ ‘ के नारे लगाकर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे। राहुल गांधी समेत विपक्षी नेता किसान संसद में दर्शक दीर्घा में बैठे नजर आये। इस पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा की विपक्ष हमारी मांगो का समर्थन कर रहा है ये अच्छी बात है लेकिन हम विपक्ष को किसान मंच पर जगह नहीं दे सकते है।
मालूम हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में टीएमसी, बसपा और आप शामिल नहीं हैं। जंतर-मंतर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आज सभी विपक्षी दल ‘काले कानून’ के खिलाफ अपना समर्थन देने के लिए यहां इकट्ठा हुए है। हम पेगासस पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन केंद्र ऐसा नहीं होने दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय का फोन इंटरसेप्ट किया है। मालूम हो कि संसद सत्र के मद्देनजर किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर पिछले कुछ दिनों से सांकेतिक ‘संसद’ का आयोजन किए हुए हैं। किसान संगठनों की मांग तीनों कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने की है।