Bharat Vritant

जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए उपायुक्त रोहित खजूरिया ने शुक्रवार को एक विवादित भूमि के मामले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बाड़ी ब्राह्मणा के बीरपुर में लगभग 13 कनाल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया। इस दौराण डीसी के साथ एसडीएम सीपी कोतवाल और असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू जितेंद्र मिश्रा शामिल रहे। अतिक्रमण रोधी अभियान दल के सदस्यों से बीरपुर गांव में बाउंड्री वॉल, आरसीसी स्ट्रक्चर्स, टीन शेड को गिराया गया। फुटपाथ और अन्य अस्थायी संरचनाएं जो विवादित भूमि पर किया गया निर्माण तोड़ दिया। इस बारे में जिला प्रशासन ने कहा कि बीरपुर में 13 कनाल 01 मरला निजी भूमि पर विवाद था। मामला अदालत में उप-न्यायिक था, हालांकि एक पार्टी सदस्य अर्थात रविन्द्र जैन निवासी जैन बाजार जम्मू ने दीवारों के साथ विवाद भूमि पर कई प्रकार का निर्माण कर रहा था। उपायुक्त की निगरानी में जिला प्रशासन ने सभी प्रयासों को विफल कर दिया और सभी संरचनाओं को भी ध्वस्त कर दिया। बताया गया है की खसरा नंबर 1779/579 में 3 कनाल 01 मरला और खसरा नंबर 1786/579 में बीरपुर में स्थित विवादित भूमि के 10 मरल को अतिक्रमण से हटा दिया गया था। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, एसएचओ के अलावा संबंधित क्षेत्र के राजस्व और पुलिस के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। तवी कनाल इरिगेशन विभाग की तरफ से राया गांव में नहर के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान नहर की जमीन पर किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। एक्सईएन बीर सिंह ने बताया कि काफी समय से नहर के दोनों तरफ लोगों ने कब्जा करके घर बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कब्जा किया था, उनकी संख्या 8 है पूरी जमीन 17 मरले है।

नहर के दोनों तरफ से 15-15 ओर 20 मीटर कब्जा किया गया है। इस जमीन को आज खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिनके घर ध्वस्त किए गए हैं उनको विभाग की तरफ से नोटिस दिए गए थे। शुक्रवार को कार्रवाई की गई है। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार मुराद अली, तवी इरिगेशन विभाग के संजय गुप्ता, राकेश शर्मा और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *