किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुए हड़कंप के मामले में नेशनल फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट की मदद से क्राइम ब्रांच ने हजारो वीडियो जांचने के बाद 25 तस्वीरें तैयार की है। जिसमे देश के दुश्मनो को साफ़ देखा जा सकता है। इसी तस्वीरों में एक लाख के इनामी दीप सिद्धू की तस्वीरें भी शामिल हैं। गणतंत्र दिवस हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने नेशनल फोरेंसिक साइंस के विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों का चेहरा सामने आया है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक तस्वीरों को देख कर लगता है कि एक योजना और साजिश के तहत लाल किले में हिंसा और हंगामे को अंजाम दिया गया. तस्वीरों में लाठी, डंडे, फरसे के साथ आरोपी दिख रहे हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस का हथियार छीनने वाला शख्स भी दिखाई दे रहा है. अब क्राइम ब्रांच की टीम इन सबकी तलाश में जुटी है.