दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर जो ब्लास्ट हुआ था उसकी जांच को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दिया गया है. ब्लास्ट केस की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपा है. बता दें कि इसकी चर्चा पहले से भी चल रही थी. इस विस्फोट का असर स्थल के 20 से 25 मीटर के दायरे में महसूस किया गया था, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि, इस हमले को भारत एक आतंकी हमले की तरह देखकर जांच में जुटा है. इजरायल ने भी भारत पर भरोसा जताया था.
यह धमाका 29 जनवरी को हुआ था. यह विस्फोट उस समय हुआ था, जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला बीटिंग रीट्रिट कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे.