भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिन के गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में हिस्सा लेंगे। यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी उनकी मुलाक़ात होगी। इसके अलावा जेपी नड्डा गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव का भी ब्यौरा लेंगे और राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जेपी नड्डा पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लेंगे। पार्टी की बैठक गांधीनगर में आयोजित होगी, जिसमें गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल समेत सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल सरीखे बड़े नेता शामिल होंगे।
अनुमान है कि निकाय चुनाव फरवरी-मार्च में हो सकते हैं। इस बार आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी भी गुजरात निकाय चुनाव में किस्मत आजमाएगी। गौरतलब है कि निकाय चुनावों के साथ-साथ जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर भी सक्रिय हैं।