जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को सीमावर्ती गांव चक फकीरा में एक घुसपैठिए को मार गिराया।
बीएसएफ के प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर भारतीय जवानों ने एक घुसपैठियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा। जवानों की ओर से उसे रुकने को लेकर कई बार चेतावनी दी गई लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। ऐसे में जवानों की ओर से की गई फायरिंग में उसकी मौत हो गई। बीएसएफ के जवानों ने शव को कब्जे में ले लिया है और उस इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस साल के जनवरी माह में ही बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बनाई गई एक भूमिगत सुरंग का भी पता लगाया था।