जम्मू और कश्मीर सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के निर्देश पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष और हाल ही में निर्वाचित जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य वाहिद उर रहमान पारा की संपत्तियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय ने अधिकारियों से कहा है कि वे पारा की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाएं.
एनआई की ओर से पत्र में कहा है कि गिरफ्तार आरोपी वहीद उर रहमान पारा के नाम पर श्रीनगर में स्वामित्व वाली या चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी जाए. इस संबंध में रिवेन्यू रिकॉर्ड से सत्यापन किया जाए और विस्तृत रिपोर्ट दी जाए.
पारा को नवंबर में पुलवामा से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद एनआईए ने गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि वह संसदीय चुनावों के दौरान पीडीपी अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा के समर्थन में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के संपर्क था. पारा ने डीडीसी का चुनाव गुपकार गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में जीता था.