राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चैधरी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ”प्रधानमंत्री किसानों को मूर्ख समझ रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसान आंदोलन के 58 दिन हो चुके हैं और 70-75 किसानों के शहीद होने के बाद भी सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है।”
राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चैधरी ने कहा कि, ”केंद्र सरकार किसानों की कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं है। या यूं कहें कि सुनकर भी अनसुना कर रही है। इस स्थिति को बदलने के लिए जरूरी हो गया है कि इससे निपटने के लिए हमें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।’
गौरतलब है कि, हाल ही में बागपत में किसान धरने को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने बड़ा बयान दिया था। जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि जो नेता धरने में शामिल होगा, उसे आगामी चुनाव में टिकट मिलेगा। जयंत चौधरी ने 26 जनवरी को आरएलडी कार्यकर्ताओं से किसानों के साथ शामिल होकर ट्रैक्टर मार्च निकालने की अपील भी की थी।