दिल्ली सरकार के स्कूल में 12वीं क्लास का रिजल्ट 99 फीसदी रहा और इसके बाद अब JEE और NEET की परीक्षा में भी दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेईई मेंस और एनईईटी में सफलता हासिल करने वाले दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों को बधाई दी।

एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सभी बच्चे, दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा दायक हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में बदलाव की वजह से जेईई मेंस में 443 और एनईईटी में 569 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इन 569 बच्चों में से 379 लड़कियां हैं यानि 67 फीसदी लड़कियां हैं और लड़कियों ने बड़ा शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली सरकार के स्कूल मोलरबंद के 29 छात्रों ने एनईईटी की परीक्षा पास की है, जबकि यमुना विहार के 24 छात्र और नूर नगर के 23 छात्रों ने परीक्षा पास की है। जेईई मेंन की परीक्षा पास करने वाले 443 छात्रों में से 53 छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में सफल हुए हैं। पश्चिम विहार के स्कूल के 5 छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *