पश्चिम बंगाल के चुनावों को लेकर बीजेपी ने बड़ा एलान किया। बीजेपी ने कहा की वो विधानसभा चुनावो में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव नहीं लडेंगी। यानि मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं होगा, चेहरा होगा तो बीजेपी का प्रधानमंत्री मोदी का लेकिन कोई एक चेहरा मुख्यमंत्री का नहीं होगा जिसको आगे करके बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ये कहना है बीजपी बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का, कुछ दिन पहले उन्होंने ने बयान दिया की ‘जहां हमारी सरकार नहीं होती है हम लगातार वह पर हम मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना ही चुनाव लड़ते है और क्यूंकि बंगाल में हमारी सरकार नहीं है तो हम बंगाल में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ेंगे और ममता बनर्जी की सरकार को हरा कर दिखाएंगे।’
गौरतलब है की चुनावो में ज़्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बीच वार पलटवार का सिलसिला जारी है। ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया है की शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, जो गढ़ माना जाता है अधिकारी का।